वाराणसी: निर्माणाधीन चौकाघाट फ्लाईओवर पर सीएम योगी ने फ्लीट दौड़ाकर जांची गुणवत्ता

वाराणसी: निर्माणाधीन चौकाघाट फ्लाईओवर पर सीएम योगी ने फ्लीट दौड़ाकर जांची गुणवत्ता


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की रात वाराणसी के चौकाघाट में निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर अपनी फ्लीट दौड़ाई। फ्लाईओवर पर उतरकर निर्माण कार्यों की जानकारी ली। इससे पहले सीएम योगी ने चंदौली में निर्माणाधीन दीनदयाल उपाध्याय संग्रहालय का हाल जाना। अगले हफ्ते 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग्रहालय और चौकाघाट फ्लाईओवर का लोकार्पण करेंगे।


पीएम मोदी के आने से पहले सीएम योगी उनके कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने ही चंदौली और वाराणसी पहुंचे हैं। उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में भी हाजिरी लगाई। इससे पहले पूर्व मेयर सरोज सिंह के निधन पर शोक जताने पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के खोजवा स्थित आवास भी गए। 


वाराणसी आने से पहले सीएम योगी आजमगढ़ में निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का हाल जानने पहुंचे और वहां से चंदौली होते हुए वाराणसी पहुंचे। आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर ही हेलीकाफ्टर उतारकर जांच की।  उतरते ही उन्होंने एक्सप्रेस-वे का स्थलीय निरीक्षण किया। चेताया कि निर्माण में किसी तरह की कमी नहीं रहनी चाहिए। मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा कि कार्य अपने तय समय के अनुसार चल रहा है। उम्मीद है कि दीपावली तक पूर्वांचल को एक्सप्रेस-वे की सौगात मिल जाएगी।      


आजमगढ़ से चंदौली पहुंचे और दीनदयाल संग्रहालय का निरीक्षण किया। इसके बाद वाराणसी आए। आजमगढ़ की तर्ज पर वाराणसी में भी सीएम योगी ने निर्माणाधीन चौकाघाट फ्लाईओवर पर फ्लीट दौड़ा कर जांच की। फ्लाईओवर पर फ्लीट को रोका और निर्माण कार्यों को करीब से देखा।











मुख्यमंत्री का काफिला रात 8.32 बजे चौकाघाट चौराहे से नये फ्लाईओवर पर चढ़ा। लहरतारा पुल के नीचे उन्होंने कार रुकवाई। यहां करीब 10 मिनट तक वह रूके। सेतु निगम और प्रशासनिक अफसरों से जानकारी ली। सर्विस रोड को भी देखा। इसके बाद रेल कॉलोनी की ओर खड़े बच्चों पर नजर गई। बच्चों को बुलाकर टाफी दी। एक बच्चे से स्वेटर नहीं पहनने का कारण भी पूछा। इसके बाद पुल के नीचे से होते हुए ओमप्रकाश सिंह के निवास खोजवां की ओर निकल गये।


विश्वनाथ कॉरिडोर के काम में दिखे गुणवत्ता : मुख्यमंत्री


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार की रात श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने बाबा की रात्रि भोग आरती के दर्शन किए। इसके बाद कॉरिडोर एरिया का निरीक्षण किया।
उन्होंने पीएसपी कंपनी की ओर से हो रही पाइलिंग कार्य की प्रगति देखी। मुख्यमंत्री ने कंपनी के प्रतिनिधियों से कहा समय से गुणवत्ता पूर्वक कार्य पूरा कराने को कहा। इसके बाद मुख्यमंत्री गंगा घाट तक गए और कंसल्टेंट कंपनी एचसीपी के कमलेश भाई से निर्माण की डिजाइन की जानकारी ली। उन्होंने घरों से निकले मंदिरों को देखा और उनका भव्य जीर्णोद्धार कराने को कहा। इससे पूर्व मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी ने उनको अंगवस्त्र और प्रसाद भेंट किया। इस मौके पर मंत्री आशुतोष टंडन और रवीन्द्र जायसवाल, अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी, कमिश्नर दीपक अग्रवाल , डीएम कौशल राज शर्मा, सीईओ विशाल सिंह, डिप्टी कलेक्टर विनोद सिंह, अपर कार्यपालक निखिलेश मिश्रा, तहसीलदार विनय कुमार उपस्थित रहे। 


मुख्यमंत्री ने मैटरनिटी विंग का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार रात 10.29 बजे कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल पहुंचे। वहां पर राजकीय महिला अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन 100 बेड के मैटरनिटी विंग का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री अस्पताल में करीब चार मिनट तक रूके। उन्होंने ठेकेदारों से पूछा कि यह बिल्डिंग कब तक हैंडओवर कर देंगे। ठेकेदार ने दो दिन में सौंपने की बात कही। मैटरनिटी विंग का नक्शा देखने के बाद सीएम 10.33 बजे सर्किट हाउस रवाना हो गए। 














  •  

  •  

  •  

  •